Saturday, April 4, 2009

राम नवमी - भगवान श्री राम के जन्म दिन की अचूक तारीख ,

आज राम नवमी है !!

भगवान श्री राम का जन्म दिन ---



चैत्र शुक्ल नवमी. आप सभी को याद होगा कि राम नवमी हम सभी हिंदु पंचांग से मनाते हैं , और अंग्रेज़ी केलेंडर के अनुसार मार्च से अप्रिल के महिने में ये शुभ पर्व मनाया जाता है.

पहले अक्सर हमारी वार्षिक परिक्षायें होती थी इसलिये दोपहर को राम जन्म के अवसर पर परिक्षा स्थल पर होते थे. हमारे पुराने पुश्तैनी ग्घर के एकदम पडोस में एक प्राचीन राम मंदिर था, तो हम बाद में दर्षन करने जाते थे और प्रसाद के तौर पर पंजरी मिलती थी जो भगवान को बडी प्यारी है.

अब मैं अगर आपको पूंछूं कि राम जन्म की असली और अचूक तारीख कौनसी है? शायद आप कहेंगे, कि ये कैसे संभव है.

मगर मैं आपको बताता हूं कि श्री राम की जीवनी से जुडी तारीख या दिन कौन सा है?


राम जन्म - रविवार - ४ डिसेम्बर ७३२३ ई.स.पूर्व

राम विवाह - शुक्रवार - ७ अप्रिल ७३०७ ई.सन.पूर्व

राम -वनवास गमन - गुरुवार - २९ नवम्बर ७३०६ ई.सन.पूर्व

रावण वध - रविवार - १५ नवम्बर ७२९२ ई.सन.पूर्व

राम -अयोध्या प्रवेश - रविवार - ६ डिसेम्बर ७२९२ ई.सन.पूर्व


स्वाभाविक ही है कि मुझे अब आपके कई प्रष्नों का उत्तर देना है, कि ये सब किसने , कैसे, और कहां बताया है.आप ये भी पूछेंगे कि राम जन्म डिसेंबर में कैसे.

आपसे क्षमा मांगते हुए मैं अर्ज़ करना चाहूंगा कि चूंकि मैं फिर से चेन्नई और वेल्लोर के प्रवास पर निकल रहा हूं , इतनी बडी पोस्ट इतने कम समय में लिखना संभव नही. मेरा वादा कि आते ही इस पहेली का समाधान करने का पूर्ण प्रयत्न करूंगा.

क्षमा, और मिलते हैं ब्रेक के बाद....

8 comments:

"अर्श" said...

intazaar rahega aapka.........



arsh

Alpana Verma said...

रामनवमी की शुभकामनायें आप को भी.
राम जन्म और विवाह,अयोध्या गमन और पुनः प्रवेश तिथियों के बारे में रोचक तथ्य जाने.
आप की अगली पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी.

राज भाटिय़ा said...

रामनवमी की शुभकामनायें !! भाई जो भी लिखो गे हम मान ही लेगे, हमारे पास भी कोन सा सवुत है आप को गलत सिद्ध करने का.
धन्यवाद

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

जय श्री राम !
आप यात्रा से लौटेँगेँ तब आगे पढ लेँगेँ ~~~
- लावण्या

Udan Tashtari said...

चैत्र शुक्ल नवमी की बधाई के साथ अनेक शुभकामनाऐं.

संगीता पुरी said...

अगले पोस्‍ट की प्रतीक्षा रहेगी ... रामनवमी की बहुत बहुत बधाई।

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सटीक और जानने योग्य तारीखें हैं. एक सवाल अहि कि ये कौन सा पंचांग/साफ़्टवेयर है जिससे इन तारीखों की गणना की गई है?

मुझे कुछ महापुरुषों कि जन्म तारीखे जानने मे ईंटरेस्ट हैं . आप आईये प्रवास से ..फ़िर बात करते हैं.

रामराम.

दिलीप कवठेकर said...

jo bhee vidhaan kiyaa gayaa hai, usake peeche ek Methedology hai, jisakaa samaadhaan karane kee koshish karunga.

Bhatiyaa jee ne pahale likhaa hota to mai 3 Decembar kar deta !!! Ha Ha ha !!

Blog Widget by LinkWithin